बागेश्वर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को एस सी एस टी शिक्षक एसोसिशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा द्वारा प्रदेश भर में प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की मांग के अनुरूप प्रदेश के सभी जनपदों में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर पदोन्नतियों में पूर्व की भांति पारदर्शिता व निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए विद्यालय आवंटन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया अपने जाने को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून एवं शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन मेल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है प्रारंभिक शिक्षा में विद्यालयों के आवंटन में पारदर्शी प्रक्रिया ना होने से अक्सर शिक्षकों की शिकायतें उत्पन्न होते रहती हैं इन शिकायतों को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा व शिक्षा विभाग में मिनिस्टर कर्मचारियों के पदोन्नतियों के समान ही विद्यालय आवंटन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। यह व्यवस्था पारदर्शी एवं निष्पक्षता को बढ़ावा देती है जिससे विभागीय स्तर पद शिक्षकों के उत्पन्न समस्याओं व शिकायतों को कम किया जा सकता है।