अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी० एड० प्रवेश परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट www.ssju.ac.in पर जारी किया जा चुका है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य दिनांक 08-11-2023 तथा 09-11-2023 को दिये गए सत्यापन केन्द्रों में किया जाएगा
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा
लक्ष्मण सिंह महर, परिसर, पिथौरागढ़
कुमाऊँ केसरी पंo बद्री दत्त पाण्डे परिसर, बागेश्वर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वाराहाट, अल्मोड़ा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टनकपुर, चम्पावत
मां पूर्णागिरी कालेज ऑफ एजुकेशन, चंपावत में
प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सत्यापन कराने के लिए सत्यापन केन्द्र में
मूल प्रमाणपत्रों और अधिमान अंकों के लिये मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु प्रातः 10 बजे से संबंधि केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। काउंसलिंग शुल्क रू0 500/- का भुगतान संबंधित सत्यापन केन्द्र में अभ्यर्थी नगद जमा करेगा!

