
अल्मोड़ा नितिन कम्युनिकेशन की दूसरी ब्रांच की ओपनिंग हो गई है। बीते दिवस 1 नवंबर को विधायक मनोज तिवारी ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने नितिन कम्युनिकेशन के संचालक नितिन गुप्ता को उनके दूसरे प्रतिष्ठान का शुभारंभ होने पर बधाई दी।दूसरी ब्रांच की ओपनिंग के साथ ही नितिन कम्युनिकेशन ने त्यौहारी सीजन में कई स्कीमें लांच करने की भी घोषणा की।संचालक नितिन गुप्ता ने कहा कि अल्मोड़ा में लोगों का उन्हें बहुत प्यार मिला है और इसकी बदौलत कम समय में ही नितिन कम्युनिकेशन ने अपनी दूसरी ब्रांच की भी शुरूवात कर दी है। नितिन गुप्ता ने बताया कि उनके इस नए प्रतिष्ठान में सभी कंपनिय के मोबाइल के साथ ही फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ओवन, म्यूजिक सिस्टम और सभी प्रकार के इलैक्ट्रानिक उत्पाद आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध रहेगें।नितिन ने बताया कि त्यौहारी सीजन में कई तरह की स्कीम उनके द्धारा चलाई जा रही है। उनके प्रतिष्ठान से कोई भी उत्पाद खरीदने पर स्क्रेच कार्ड दिया जा रहा है और इस स्क्रेच कार्ड पर 7 सौ रूपये से लेकर 10 हजार तक का कैश प्राइज हाथों हाथ दिया जाएगा। कंपनी के आफर, कैशबैक की घोषणा कल लांचिग के बाद की जाएगी।इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्य ललित लटवाल, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, रवि रौतेला, तारा दत्त पाण्डे, विनीत बिष्ट, दीपक कुमार, दर्शन रावत, जगदीश वर्मा, हर्ष कनवाल, सुधीर गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, मनोज बिष्ट, मंजू चिलवाल, सद्दाम आदि लोग मौजू रहे।