अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रसंघ परिषद चुनाव 2023- 24 के लिए अध्यक्ष सहित सभी पदों पर नामांकन कराया गया! परंतु सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष- वरूण कपकोटी, उपाध्यक्ष- मोहित पाण्डेय, उपाध्यक्ष छात्रा – मुस्कान बिष्ट, सचिव मनीष चन्द्र जोशी, संयुक्त सचिव- पवन सिंह और कोषाध्यक्ष गौरव जोशी का निर्वाचन हुआ उसके पश्चात् सभी को चुनाव अधिकारी प्रोफेसर शेखर जोशी ने शपथ दिलाई!