बंदायू मौर्य-कुशवाहा उत्थान समिति एवं बौद्ध उपासक तथा बहुजन समाजसेवियों ने बंदायू जनपद में प्रशासनिक संरक्षण में बुद्ध बिहार में कब्जा करने एवं बौद्ध भिक्खुओं के खिलाफ फर्जी आपराधिक मुकदमा कायम करने के विरोध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। वहीं संसद में गृह मन्त्री अमितशाह द्वारा भारत रत्न परमपूज्य बोधिसत्व डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने पर स्तीफा देने की गृहमन्त्री से मांग किया गया। इस मौके पर डॉक्टर अमितपाल, एडवोकेट इंद्रजीत यादव, एडवोकेट जगदीश मौर्य, एडवोकेट हेमन्त तिलक, एडवोकेट आदित्य कुमार, फूलसिंह मौर्य, लल्लनबाबू मौर्य, आरपी मौर्य, ज्ञानसिंह मौर्य, सुदेश कुमार मौर्य, बौद्धाचार्य अर्थदर्सी भंगी राजतिलक, राकेश किशोर पप्पू, रामखेलावन कोरी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

