सतना दिनांक 05.01.25 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से पी पी आई डी जिला उपाध्यक्ष मू. राजकुमार सिंह सतना की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन प्रजापति धर्मशाला जवाहर नगर सतना (म. प्र.) में किया गया जिसमें रिंगना बॉडी नागपुर एन ई सी की मीटिंग में पारित प्रस्ताव मीटिंग का मुख्य रुप से एजेंडा रहा उसी तारतम्य में आज की मीटिंग में कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य द्वारा वार्षिक डोनेशन एवं पार्टी ग्रोथ (पार्टी फंड) तथा एक्टिव मेंबर की राशि जमा किए जाने का सर्व सम्मति से समर्थन किया गया साथ ही ब्लाक व नगरीय निकाय की कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की गई मीटिंग में वर्ष 2025 एक्टिव मेंबर व नवीनीकरण सदस्यता की राशि जमा की चर्चा पर सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी -अपनी बात रखी वाद विचार यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ तदो उपरान्त आज ही 06 सदस्यों द्वारा एक्टिव मेंबर व नवीनीकरण सदस्यता की राशि जमा किया गया।

 
                         
  
  
  
  
  
 