बागेश्वर ग्राम बनियाउडीयार भैरूचौबट्टा बागेश्वर निवासी कमलेश चंद्र (30) पुत्र हरीश चंद्र पत्नी और बेटे को लेकर 13 मार्च को होली का त्योहार मनाने मोहल्ला टांडा उज्जैन क्षेत्र स्थित अपने ससुराल आया था। होली का त्योहार मनाने के बाद वह 14 मार्च 2025 को देर शाम वह अपने साले रोहित (20)वर्ष के साथ बाजार से कुछ खरीदारी करने के लिए बाइक से जा रहा था। टांडा उज्जैन क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश चंद्र की मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई पवन कुमार ने बताया कि उसका भाई हल्द्वानी स्थित एक कंपनी में काम करता था। कमलेश अपने पिछे अपने इकलौता बेटा लवदीप (3)वर्ष और पत्नी अंजलि को छोड़ गया है। कमलेश के परिवार में पांच भाई दो बहनें है! पांच भाईयों में कमलेश तीसरे नंबर के थे। बता दें की कमलेश के पिता की मृत्यु भी 6माह पूर्व हुआ था! परिवार उस सदमे से अभी उभर ही रहा था कि अचानक कमलेश की मृत्यु हो गई! कमलेश की दर्दनाक मौत से परिवार सहित गाँव व पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है!

