अल्मोड़ा आज दिनांक 22/03/2025 को शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर आयोजित सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष रसायन विभाग प्रो रुबीना अमान ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को प्रदत्त मंच पर सरकार को धन्यवाद देने के साथ साथ युवाओं से इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय प्रतिभाग करने को कहा, विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह ने प्रतिभागियों को उनके वक्तव्य की तैयारी से संबंधित अनेक सुझाव दिए, कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ रवींद्र नाथ पाठक ने कहा कि युवा नेतृत्व के विकास तथा उनके कौशल संवर्धन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है, जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी ने केंद्र सरकार की विभिन्न युवा केंद्रित योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ डी एस धामी ने समस्त चयनित प्रतिभागियों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ साथ समस्त उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ अंकित जोशी, अधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय प्रदीप मंडोलिया, कार्यक्रम सहायक नंदन जड़ौत, जितेंद्र कुमार सहित स्वयंसेवी जया जोशी, पंकज सिंह पाना, विकास सिंह, कात्यायनी भाकुनी, राहुल जोशी, दीपक कुमार, सुरेन्द्र धामी, मोहित जोशी सहित अनेकों छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चयनित प्रतिभागियों की सूची
1 करीना नगरकोटी
2 प्रांजल कुंजवाल
3 भाविका डांगी
4 रोहित कुमलटा
5 मीनाक्षी आर्या
6 अमन चमोली
7 प्रीति कनवाल
8 अक्षत दीक्षित
9 श्रियांशी कांडपाल
10 अभिषेक नेगी

