जबलपुर दिनांक 1 मई 2025 दिन गुरुवार को पूरे भारत देश में पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के तत्वाधान में मजदूर दिवस के अवसर रैली – सभा व ज्ञापन का आयोजन किया गया उसी तारतम्य में पी पी आई डी प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश द्वारा भी दिनांक 01 मई 2025 दिन गुरुवार को पूरे जोश व उत्साह के साथ विशाल रैली सभा व ज्ञापन का कार्यक्रम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के पास रेल्वे स्टेशन चौक जबलपुर ( म. प्र.)में आयोजित किया गया। राष्ट्रपिता ज्योतिवा फूले अमर रहें, बाबा साहब अमर रहें जैसे गगन भेदी नारों के साथ यह विशाल रैली अमर शहीद राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान स्थल रेल्वे स्टेशन चौक जबलपुर से प्रारम्भ होकर हाईकोर्ट के सामने से चलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय, रसल चौक, शास्त्री ब्रिज चौक, पुराना बस स्टैंड तीन पत्ती चौराहा होते हुए मूलनिवासी नारा है – भारत देश हमारा है, पी पी आई डी जिंदाबाद जैसे गगन चुम्मी नारों के साथ यह रैली समदड़िया मॉल होकर पूरे महानगर की गलियों से होते हुए यह विशाल रैली अम्बेडकर चौक जबलपुर से चलकर बाबा साहब अमर रहें, बिरसा मुंडा अमर रहें, संविधान के सम्मान में पी पी आई डी मैदान में, जो संविधान से काम करेगा वही देश में राज करेगा जैसे उत्साह भरे नारों के साथ यह रैली सभा स्थल में विशाल सभा के रूप में तब्दील होकर उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में मंचासीन सभी वक्तागण का विषय पर उदबोधन व सभा स्थल में ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन वाचन कर पी पी आई डी के कार्यकर्ताओ द्वारा कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन सौपने के पश्चात सभी मूलनिवासी का आभार व्यक्त कर कर्यक्रम का समापन किया गया।

