नैनीताल बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर छात्रावास के छात्र मयंक आगरी ने गणित विषय से CSIR NET JRFकी परीक्षा 188वीं रेंक के साथ उत्तीर्ण की! इससे पूर्व मयंक ने GATE एवं USET की परीक्षा उत्तीर्ण की है! मयंक मूलरूप से बेतालघाट के निवासी है! इनके पिता डूंगर राम एक किसान है माता पुष्पा देवी गृहणी है! मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिरसिवा स्कूल रानीखेत से प्राप्त की है! मयंक वर्तमान में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के गणित विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता कुमारी के दिशा निर्देशन में शोध कर रहे हैं! मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरू जनों को दिया है! मयंक की इस सफलता पर डी एस बी परिसर के गणित विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने और उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!

