भिकियासैंण (अल्मोड़ा) बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउण्डेशन भिक्यासैन अल्मोड़ा द्वारा शैक्षणिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के उन्नयन हेतु चलाए जा रहे “कारवां किताबों का” अभियान के बढ़ते क्रम में आज दिनांक 03 मई 2025 को अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन टी एल सी भिक्यासैन में ‘भिक्यासैन यूथ क्लब’ के तत्वावधान मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भेंट की गई। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन भिक्यासैन के ब्लॉक समन्वयक अभिषेक कुमार झा ने कारवां किताबों का अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व साहित्य से युवाओं को जोड़ने की यह पहल प्रेरणादायी है, जिससे अध्ययनशील छात्र छात्राओं को सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक हेमन्त कुमार ने कारवां किताबों का अभियान के विस्तृत उद्देश्यों को सभी के समक्ष साझा किया तथा उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बुरांश संस्था ने सावित्री बाई फूले सायं कालीन विद्यालय रामनगर, पहल संस्था देघाट, पारस पुस्तकालय भिक्यासैन, अधिवक्ता संघ भिक्यासैन में ज्ञान विज्ञान से संबंधित किताबें भेंट की गई हैं। इस अवसर पर हेमन्त कुमार, उमेश चंद्र, अभिषेक कुमार, हेमन्त, भैरव चंद्र, रोहन नाथ, गौरव आर्या, रीतू, प्रवेश, अजय, अरुणिमा, दीपक उपस्थित रहे।

