
फतेहपुर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के जिला अध्यक्ष मूलनिवासी राम बरन गौतम की अगुआई में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसका विषय वकील द्वारा फैंका जूता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर नहीं बल्कि केंद्र सरकार के मुंह पर है। जिसने सरकार की खोखली सुरक्षा की पोल खोल दी, कि जब मुख्य न्यायधीश ही सुरक्षित नहीं है तो ये सरकार आम जन की क्या खाक सुरक्षा करेगी। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य तथा अधिवक्ता साथी भी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।