
चौखुटिया (अल्मोड़ा) आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ की संयुक्त बैठक निर्मला भवन चौखुटिया अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें बामसेफ तहसील इकाई चौखुटिया की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष चंदन लाल, महासचिव जगदीश चंद्र, उपाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा, संगठन सचिव संजय कुमार, जगत कोहली, कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, प्रशिक्षण सचिव मोहन राम बने तथा उसके बाद मूलनिवासी संघ तहसील इकाई चौखुटिया की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव गुमानी राम, उपाध्यक्ष उमाशंकर, महिला उपाध्यक्ष भावना आर्या, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, संगठन सचिव संजय कुमार बने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल टम्टा बामसेफ जिला प्रभारी अल्मोड़ा ने की तथा संचालन बामसेफ जिला महासचिव नंदकिशोर ने किया। बामसेफ जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद्र व इंद्र लाल ने बामसेफ संगठन की जानकारी दी। वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार ने मूलनिवासी संघ व बामसेफ संघठन किस प्रकार से पूरे देश में कार्य कर रहा है उसकी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में रमेश राम, रामी राम, संजय कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुमार, जगत कोहली, राम बहादुर, प्रताप राम, अशोक कुमार, चंदन राम, हेमलता, प्रेमलता, कृष्ण प्रसाद, संजय कुमार, गोपाल कृष्ण, मनोज आर्या, प्रकाश चंद्र, सुनील, वीरेंद्र प्रसाद, प्रकाश आगरी, हेमंत कुमार, नरेश चंद्र, नवीन चंद्र, प्रदीप कुमार बामसेफ तहसील अध्यक्ष द्वाराहाट, प्यारेलाल राज्य उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ उत्तराखंड, बिपिन चंद्र मीडिया प्रभारी तहसील इकाई द्वाराहाट, उमेश राम, आदि लोग मौजूद रहे।