
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने राज्यपाल के समक्ष कॉफी टेबुल बुक, दो वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट, प्रपोजल फ़ॉर सेटिंग अप GI साइंस एट सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी, अल्मोड़ा को लेकर अंतिम प्रस्ताव, यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रिब्यूशन बुक, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राज्यपाल एवं कुलाधिपति लै0जनरल गुरमीत सिंह (से0नि0) ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शोध एवं शिक्षा में नवाचार अपनाने, विषम परिस्थितियों में सराहनीय कार्य करने, कॉफी टेबुल बुक एवं यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रिब्यूशन बुक के बेहतरीन निर्माण, हैप्पीनेस लेब के निर्माण, क्रीड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट बधाइयाँ देते हुए 10 हजार की नकद राशि से पुरस्कृत/सम्मानित किया। ने विश्वविद्यालय में अल्प समय में ही शोध और शिक्षा क्षेत्र में किये गए नवाचारों, क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुलपति प्रो बिष्ट की सराहना की और तीन माह में डिजिटल एप्लीकेशन निर्माण और विश्वविद्यालय से संबंधित शार्ट फ़िल्म निर्माण के लिए निर्देशित भी किया। कुलपति प्रो बिष्ट द्वारा इस दौरान विश्वविद्यालय में MoU, स्वामी विवेकानन्द-महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ अध्ययन केंद्र, देवभूमि उद्यमिता केंद्र, फोरेंसिक विज्ञान एवं हिमालयन फोटोग्राफी पाठ्यक्रम के निर्माण, परीक्षा सुधार कार्यक्रम, योग एवं जनजागरूकता अभियान आदि के बारे में कुलाधिपति को अवगत कराया।
कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने राज्यपाल द्वारा दिये गए सम्मान के लिए राज्यपाल के प्रति आभार जताया और उच्चशिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिंह एवं उच्च शिक्षा विभाग के समस्त सहयोगियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव, मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों एवं कार्मिकों के सहयोग के लिए आभार जताया।