कोटद्वार ऋषिकुल योगपीठ, ऋषिकेश के तत्वाधान में योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 28, 29 और 30 नवंबर 2025 को आयोजित पहले संस्करण के योगासन टैलेंट हंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आई 10 बालक टीम और 10 बालिका टीम, प्रत्येक में 5-5 प्रतिभागियों ने अपने अद्भुत योग कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही योगी अद्विक सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट योगाभ्यास, अनुशासन और कौशल के आधार पर योगी अद्विक सिंह को ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ और ‘खेल रत्न’ से सम्मानित किया गया। अद्विक की कोच सरोज ने बताया कि वह आने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी पूरे समर्पण के साथ कर रहा है और वह एक उज्ज्वल भविष्य वाला उभरता सितारा है। अद्विक की इस उपलब्धि से कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल और पूरा परिवार गर्वित है। उनके क्लास टीचर और कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अद्विक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। संगठन के शिक्षक नेता जगदीश राठी ने भी अद्विक सिंह को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चे उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं।
यह उपलब्धि न केवल अद्विक बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है।

