अल्मोड़ा आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आगामी विधानसभा निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण (SIR) के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। गत दिवस आयोजित इस बैठक में BLOs द्वारा BLO App के माध्यम से किए जा रहे मतदाता मिलान कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत यह कार्य सुगमता, पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। साथ ही आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्येक मतदान स्थल पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी मतदान स्थलों पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) का गठन करते हुए मतदान स्थलवार सूची तैयार की जाए। इसके अतिरिक्त ERO Net पर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त मतदाताओं से संबंधित प्रपत्र–6, 7 एवं 8 का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए आगामी गहन पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपादित किया जाए, जिससे मतदाता सूची अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्र, जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वर्चुअल माध्यम से तहसीलदार/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, DLMTs/ALMTs तथा समस्त डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।

