अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पंकज कुमार शाह ने बताया कि स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं एवं सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। वर्तमान में परीक्षाएं संचालित हैं। अब एमए/एमएससी/एमकॉम (मुख्य, NEP 2025) के प्रथम सेमेस्टर, बीए/ बीएससी /बीकॉम (मुख्य, NEP 2025) प्रथम सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर (मुख्य, NEP 2025) और ओल्ड सिलेबस (ex/back), बीएफए (मुख्य, NEP 2025), एमएफए प्रथम सेमस्टर (Main/Ex/Back), जीआईएस प्रथम सेमेस्टर (मुख्य), बीबीए (मुख्य,NEP 2025), एमबीए प्रथम सेमेस्टर (Main/Ex/Back), एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर (Main/Ex/Back) और योग में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की समय सारिणी घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट से उक्त परीक्षाओं की समय सारिणी को प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें आगे यह भी बताया कि हम परीक्षा कार्यों को बेहतर बनाने बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा -निर्देशन में परीक्षा कार्यों में सुधार किया जा रहा है। परीक्षा से संबंधित 90 फीसदी बैकलॉग पूर्ण हो चुका है और नॉन एनईपी सत्र: 2020,2021 और 2022 के एग्जाम घोषित किये जा चुके हैं। जिन कक्षाओं की अंकतालिकाएं नहीं प्राप्त हुई हैं, उन्हें शीघ्र ही संबंधित केंद्रों/संस्थानों तक भेज दिया जाएगा।

