हरिद्वार पीपल्स यूथ फ्रंट और पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक (PPID) के संयुक्त नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ पीपल्स सोशल एक्शन महा जन आंदोलन तेजी से काम कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ललित कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड के हरिद्वार में अब तक लगभग 2000 से ज्यादा मजदूरों की वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाओं को लागू करने की सफलता मिली है। सैकड़ो कंपनियों के खिलाफ लगातार पीपल्स सोशल एक्शन अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ललित कुमार के नेतृत्व ने बताया कि इतनी शिकायतें श्रम विभाग के कार्यालय पर भी नहीं आती होगी, जितनी हमारे क्षेत्रिय कार्यालय पर आ रही है और देशभर से हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार मजदूर संपर्क कर रहे हैं। आज 23 दिसंबर 2025 को BioCena_हेल्थकेयर प्रा.लि. कंपनी जो कि देव भूमि इंडस्ट्रियल एरिया पूहाना उत्तराखंड में स्थित है, जिसने पीपल्स_सोशल_एक्शन के बाद निकाले गए 50 मजदूरों को वापस रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के कंपनी मालिक और अधिकारियों को मजदूरों की बात मानने पर किया तैयार। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ लगातार पीपल्स सोशल एक्शन के तहत विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ छापामारी का विशेष अभियान शुरू कर रखा है, जिसके तहत लगातार पीड़ित मजदूर व श्रमिक संपर्क करके अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे हैं और पीपल्स यूथ फ्रंट तत्काल कार्रवाई करते हुए जुल्म के खिलाफ एक्शन ले रहा है।

