चौखुटिया (अल्मोड़ा) दिनांक 25 दिसंबर 2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ के संयुक्त तत्वाधान में बारह ओखला चौखुटिया में मनुस्मृति दहन दिवस पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बामसेफ व मूलनिवासी संघ के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऑल इंडिया संपादक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब ने 25 दिसंबर 1927 में मनुस्मृति का दहन किया था। बामसेफ के जिला महासचिव नंदकिशोर ने बामसेफ व मूलनिवासी संघ किस तरह से देश में कार्य कर रहा है उससे जनता को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन मूलनिवासी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्यारेलाल ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी संघ के पूर्व जिला प्रभारी प्रताप राम द्वारा किया गया। मू० गुमानी राम ग्राम प्रधान द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में चिंताराम, गोविंद राम, नरेंद्र राम, देवकी देवी, धनीराम, गोपाल राम, चंदन मटेला, मनीष कुमार, बची राम, सुंदर कुमार, दीपा देवी, प्रेम देवी, पुष्पा देवी, देवकी देवी, नीमा देवी, हेमा देवी, मंजू देवी आदि लोग मौजूद रहे।

