लक्सर (हरिद्वार) आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लक्सर हरिद्वार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा की बाबा साहब ने संविधान में मौलिक अधिकार देकर सभी को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। पीपीआईडी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश मौर्या ने व्यक्तिवाद और सुप्रीमोवाद पर अपने विचार सांझा किये। कार्यक्रम का संचालन राज्य महासचिव कृष्ण पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में पीपीआईडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में दर्जनों लोग मौजूद रहे।


