कोटद्वार छटवां वर्ल्ड एमच्योर कराटे फेडरेशन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सुमन और आरती ने कांस्य पदक हासिल किया, चैंपियनशिप ट्रॉफी देहरादून में आयोजित की गई जिसमें नेपाल, रशिया आदि देशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, 11 जनवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सुमन चमोली गांव एवं आरती कुल्हाड ने प्रतिभाग कर पौड़ी जिले का नाम रोशन किया इस अवसर जिला संयोजक डॉ. विजेंद्र सिंह उत्तराखंडी ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हमें उनको आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे वे राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सके। जिला प्रशिक्षक विजय सिंह,सोनू कुमार एवं अरविन्द कोटनाला ने दोनों विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

