
गोपेश्वर (चमोली) डाॅ पुरोहित द्वारा फेसबुक व अपनी पुस्तक में एस सी एस टी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आज अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समाज की महिलाओं ने और समाजसेवियों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया उन्होंने कहा कि
डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित के द्वारा फेसबुक व अपनी कुछ पुस्तकों में जाति विशेष धर्म विशेष व अधिकतर अनुसूचित जन जाति /अनुसूचित जाति और महिलाओं के प्रति आपत्ति जनक टिप्पणियां की हैं जिन जन जाति की महिलाओं गौरादेवी ने पर्यावरण के क्षेत्र में भारत का ही नहीं पूरे विश्व का ध्यान पर्यावरण की ओर आकृषित किया है वहीं बचेंद्री पाल को ऐवरेस्ट पर्वत को फतह करने में प्रथम भारतीय महिला का गौरव प्राप्त है डॉ भगवती प्रसाद समाज में जहर घोलने का काम कर है इस मुद्दे को लेकर नीति माना घाटी के जन जाति समूह के लोग पुलिस अधीक्षक चमोली से मिले डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित के खिलाप प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने को कहा रिपोर्ट दर्ज करने के लिये समस्त लोग थानाध्यक्ष गोपेश्वर से मिले थानाध्यक्ष गोपेश्वर द्वारा कल दिनांक 18/02/2023 शाम 3बजे तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया है यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो समस्त sc/st के लोग थाना गोपेश्वर का घेराव करेंगे डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित 2016 बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को जातीय पूर्वा ग्रह से आपत्ति जनक टिप्पणी कर चुका है 7दिन चमोली के पुरसारी जेल में रह चुका है यदि इसके खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस प्रशासन का होगा ज्ञापन देने वालों में पुष्कर सिंह राणा ,कुंवर सिंह लक्ष्मण सिंह, बलवीर सिंह, मोहन बुटोला, दौलतसिंह, पीताम्बरी देवी ,बालिदेवी, डी एस परमार, गिरीश आर्य, पुष्कर बैछवाल, धर्मेंद्र नेगी, सूरज घरिया, गोविंद सिंह आदि लोगों ने ज्ञापन दिया