
नेनीताल। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. आज हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि उत्तराखंड में बार-बार पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? साथ ही मामले में उत्तराखंड सरकार, सीबीआई और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से 11 जुलाई से पहले जवाब पेश करने को कहा है।