
पंतनगर पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के गांधी हॉल में आज दिनांक 17-02-2023 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को *नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा* संबंधी जानकारी देकर संबोधित किया गया।इस संबोधन के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, निलेश आनंद भरने – पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, डॉ0 मंजूनाथ टी सी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय व कॉलेज डॉ0 अलकनंदा अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l अंकुश मिश्र पुलिस उपाधीक्षक एस टी एफ द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम संबंधी जानकारी दी गई ।पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई ।