
अल्मोड़ा आज दिनांक 23.02.2023 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय, अल्मोड़ा में दुर्घटनाओं में प्रभावितों को सहायता करने वाले फर्स्ट रिस्पोंडर हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें रवि शंकर मिश्रा, सीनियर सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ० आर.सी.पन्न, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, राजेश जोशी, उप निरीक्षक एस.डी. आर.एफ. डॉ० मुरदेव सिंह, सम्मानीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा प्रतिभागियों को इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। रवि शंकर मिश्रा, सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा
दुर्घटनाओं में प्रभावितों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन के विधिक पक्ष की जानकारी प्रदान करते
हुए अवगत कराया गया कि गुड सेमेरिटन, जो किसी दुर्घटना में प्रभावितों की सहायता करता है उसे
इस मामले में गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, यह केवल गुड सेमेरिटन पर ही निर्भर
करता है। इसके साथ ही गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार प्रदान करने की भी व्यवस्था है। डॉ० आर. सी. पन्त, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के द्वारा दुर्घटना प्रभावितों को गोल्डन ऑवर में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा तथा फर्स्ट एड बॉक्स में रखी जाने वाली दवाओं के उपयोग और सावधानी के सम्बन्ध में अवगत कराया।
राजेश जोशी, उप निरीक्षक एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू
करते हुए बरतने वाली सावधानियां तथा किसी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाने / प्रभावित होने के समय
सी.आर.पी. विधि के माध्यम से उसके जीवन को बचाने के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ-साथ ट्रायल
के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
डॉ० गुरदेव सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा के द्वारा इस अवसर पर सड़क सुरक्षा
और जागरूकता विषयक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हमें स्वयं से पहल करते हुए यातायात
नियमों एवं मार्ग निर्देशों-संकेतकों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना को
न्यून किया जा सके। हमे सड़क दुर्घटना के प्रभावितों की सहायता करनी चाहिए ताकि किसी व्यक्ति के
जीवन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के डॉ० विशाल शर्मा, डॉ० अनुज, सम्भागीय निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह, परिवहन कर अधिकारी श्री पवन कुमार, श्री अखिलेश कुमार, यातायात निरिक्षक श्री गणेश हरडिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, श्री मुकेश तिवारी, श्री हरीश पाण्डेय तथा परिवहन विभाग के समस्त कार्मिकों के साथ-साथ प्रशिक्षु राजस्व निरीक्षक / पटवारी, एन०सी०सी कैडेट्स एवं टैक्सी / मैक्सी, बस यूनियन के पदाधिकारी व चालक परिचालक आदि उपस्थित रहे।