
अल्मोड़ा। 24 अप्रैल, 2023 (सूचना)- जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सूडान संकट के कारण सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों के सकुशल देश वापसी हेतु प्रयास किया जा रहे हे। उन्होंने बताया कि सूडान में फंसे हुए व्यक्तियों की ट्रैकिंग किये जाने के लिए विवरण/व्हाटसएप नम्बर को संकलित किया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि उनके परिचित/परिजन सूडान में फंसे हुए हो तो वे परिवार के समस्त सदस्यों के नाम, पासपोर्ट नम्बर, सूडान में सम्पर्क मोबाईल नम्बर (व्हाटसएप), व्यक्ति की लोकेशन (पूर्ण पता यदि सम्भव हो, तो) का विवरण जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय दूरभाष नम्बर 05962-230170 अथवा उप जिलाधिकारी (व्हाट्सएप नम्बर 7351700710) अथवा ई-मेल आई0डी0 पर उपलब्ध कराये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं को संकलित करते हुए स्थानीय आयुक्त, उत्तराखण्ड के माध्यम से भारत सरकार को प्रेषित किया जा रहा है जिससे सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों के सकुशल देश वापसी हेतु एम्बेसी के माध्यम से आवश्यक सहायता/सहयोग प्राप्त हो सके।
जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा