द्वाराहाट आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को बामसेफ एवं मूल निवासी संघ की संयुक्त बैठक का आयोजन चौखुटिया रोड द्वाराहाट में आकाश बाल्मीकि के आवास में किया गया। जिसमें बामसेफ और मूल निवासी संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा बी एस फोर कार्यक्रम पर अपने विचार रखे गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष डॉक्टर एडवोकेट प्रमोद कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष के बारे में बताया और संविधान पर चर्चा की उन्होंने बताया की आजादी के 75 साल बाद भी संविधान पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है। संविधान पूरी तरह से लागू करना तो छोड़ो संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही है। बामसेफ के जिला अध्यक्ष टी आर आर्या ने कहा की बामसेफ डोर टू डोर बी एस फोर कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर संविधान पहुंचाने का कार्य कर रहा है। बैठक का संचालन नंदकिशोर बामसेफ जिला कार्यकारिणी सदस्य द्वारा किया गया। बैठक में मूलनिवासी संघ के जिलाध्यक्ष- प्यारे लाल, मूल निवासी संघ के जिला सचिव- प्रताप राम, मूल निवासी संघ के तहसील- अध्यक्ष रमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, आनंद राम, बबलू कुमार, प्रकाश चंद्र, मीनू देवी, कमलेश देवी, मुन्नी देवी, प्रकाश आगरी, राधिका, शिवानी, बीनू आदि लोग मौजूद थे।

