
दिल्ली आज दिनांक 29 अक्तूबर 2023 को दिल्ली में मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ के द्वारा आयोजित निजीकरण और राष्ट्रीयकरण को लेकर नेशनल कांफ्रेंस में सहभाग किया। प्रथम चर्चा सत्र में मुख्य वक्ताओं- प्रदीप टम्टा, पूर्व राज्यसभा सांसद, उर्मिलेश, वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली, नितिन गणोरकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ, सुरेंद्र सिंह धम्मी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, MKKM, डॉ. के. एस. चौहान, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, बी. डी. बोरकर, चेयरमैन, डी.के. खापर्डे मेमोरियल ट्रस्ट, हेमराज सिंह पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), अध्यक्षता– के. तिलक कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, MKKM मौजूद रहे और मार्गदर्शन किया। दूसरे सत्र में निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की आवश्यकता इस मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि नेतागणों ने अपनी बात रखी। इस सत्र में उत्तराखंड से संविधान प्रबोधक मू ललित कुमार ने भी उपस्थित कर्मचारी, युवा और विद्यार्थियों को संबोधित किया। सभी संगठनों ने मिलकर एक संयुक्त प्रस्ताव पारित कर आगामी आंदोलन को तैयार किया।