रुड़की मंगलौर से दो बार के बसपा के कद्दावर नेता व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। आज शाम को उनके मंगलौर स्थित पैतृक कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। हाजी सरवत करीम अंसारी के जनसम्पर्क प्रभारी रहे शाह विकार चिश्ती ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है उन्होंने बताया कि अंसारी के पिता अब्दुल हमीद मंगलौर के
चेयरमैन भी रह चुके है। चिश्ती ने बताया कि गत दो वर्षों से
उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उनको दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रात-दिन जनता की सेवा में लगे रहने वाले विधायक हाजी सरवत राजनीति में बीमारी के बावजूद सक्रिय थे। बसपा विधायक के निधन पर कांग्रेस भाजपा सहित सभी पार्टियों के विधायकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया!