![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231031-WA0013-1024x768.jpg)
अल्मोड़ा आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयो में भी विभागाध्यक्षो द्वारा अपने कार्मिको को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कार्मिकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो को निष्ठपूर्ण निभाएं। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जनपद मुख्यालय में इस अवसर पर (रन फॉर यूनिटी) क्रॉस कंट्री दौड़ अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग का आयोजन खेल विभाग द्वारा किया गया। इस क्रॉस कंट्री दौड़ में 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, जिला पर्यटन अधिकारी अरुण बंगियाल आदि मौजूद थे।