
मासी (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय मासी (अल्मोड़ा) में आज दिनांक 1 नवंबर 2023 को अपराह्न् 4:00 बजे छात्रसंघ निर्वाचन 2023 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्यक्रमानुसार दिनांक 2 नवंबर 2023 को छात्रसंघ नामांकन हेतु प्रपत्रों की बिक्री प्रातः 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक की जायेगी। नामांकन हेतु प्रपत्र 3 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे जमा किए जायेंगे। दिनांक 4 नवंबर 2023 को नामांकन प्रपत्रों की जांच का कार्य प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा किया जायेगा। दिनांक 4 नवंबर को ही अपराह्न् 1:00 बजे से 4:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। दिनांक 6 नवंबर 2023 को महाविद्यालय में आम सभा का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से किया जायेगा। दिनांक 07 नवंबर 2023 को मतदान प्रातः 10 से 2:00 बजे तक किया जायेगा। तथा मतदान उपरांत सायं 3:00 बजे से चुनाव परिणाम की घोषणा तथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसके पूर्व छात्र संघ निर्वाचन समिति की बैठक में अध्यक्ष/ प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह द्वारा चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने का आव्हान किया गया। छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पूरन राम द्वारा निर्वाचन को सफलतापूर्वक व पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने में समिति के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ गौरव कुमार, डी एस रजवार, रविंद्र सिंह नेगी, मनोज सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।