अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में आज सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी राहुल सिंह धामी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की बता दें की अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें टाइगर ग्रुप के राहुल सिंह धामी को 829 वोट भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रत्याशी हर्षित दुर्गापाल को 582 वोट और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी नीरज सिंह बिष्ट को 532 वोट से संतुष्ट करना पड़ा जिसमें अध्यक्ष पद पर टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी राहुल सिंह धामी ने अपने प्रतिद्वंद्वी हर्षित दुर्गापाल को 247 वोट से मात दी! उपाध्यक्ष पद पर यलो आर्मी के प्रत्याशी युवम वोहरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी त्रिभुवन सिंह महर को 491 वोट से मात दी जिसमें युवम वोहरा को 1177 वोट और त्रिभुवन सिंह महर को 686 वोट प्राप्त हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एन एस यू आई छात्र संगठन की प्रत्याशी दीक्षा सुयाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी ए बी वी पी की प्रत्याशी प्राची भट्ट को 77 वोट से मात दी इस पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें दीक्षा सुयाल को 874 वोट और प्राची भट्ट को 797 वोट और पूर्वी चौधरी को 208 वोट प्राप्त हुए! सचिव पद पर विगत सात वर्षों से जीत रहे आर्यन छात्र संगठन को गोल्ड छात्र संगठन ने इस बार पटखनी देकर विजय प्राप्त की है सचिव पद पर गोल्ड छात्र संगठन के प्रत्याशी अक्षत जोशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी आर्यन छात्र संगठन के प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे को 140 वोट से मात दी! सचिव पद पर गोल्ड छात्र संगठन के प्रत्याशी अक्षत जोशी को 1019 वोट और गिरीश चंद्र पांडे को 879 वोट प्राप्त हुए! सयुंक्त सचिव पद पर एन एस यू आई के प्रत्याशी गौरव सिंह सतवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी ब्लू आर्मी छात्र संगठन के प्रत्याशी कुनाल बाल्मीकि को 315 वोट से मात दी इस पद पर गौरव सिंह सतवाल को 1015 वोट और कुनाल बाल्मीकि को 700 वोट प्राप्त हुए! कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु रावत ने अपने प्रतिद्वंद्वी मेघा कुमारी को 206 वोट से मात दी कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु रावत को 981 वोट और मेघना कुमारी को 775 वोट प्राप्त हुए! सांस्कृतिक सचिव पद पर किरन विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुई! विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर ए बी वी पी के प्रत्याशी अरुण कपकोटी ने एन एस यू आई के प्रत्याशी पंकज गुरु रानी को 513 वोट से मात दी इस पद पर अरूण कपकोटी को 1182 वोट और पंकज गुरु रानी को 669 वोट प्राप्त हुए!
संकाय प्रतिनिधि के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर लोकेश लोहनी, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर शैलजा कार्की, दृश्य कला संकाय प्रतिनिधि पद पर पंकज, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर आदित्य गुरु रानी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर आशीष यूसुफ, विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर भरत सिंह बिष्ट का निर्विरोध निर्वाचन हुआ