
उत्तरकाशी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी द्वारा सिलक्यारा पहुंचकर टनल के स्लाइडिंग हिस्से का स्थलीय निरीक्षण किया गया, रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय भी मौजूद रहे। श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये मलवा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कैम्प्रेसर पाइप के माध्यम से खाद्य पदार्थ व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है। मुख्य्मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी उत्तरकाशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, NHIDCL के प्रबंधक सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर हैं।