
कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 13/11/2023 को
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 413 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के जिला प्रधान महेंद्र सिंह व सर्व कर्मचारी संघ जिला कैथल के सचिव रामपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से की, रामपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार को तुरंत जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल को बुला कर बातचीत करनी चाहिए। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि सुरेश द्रविड़ ने संवैधानिक परिपेक्ष्य में ही बात कही थी, उनके द्वारा कही गई बात किसी भी प्रकार से देश के खिलाफ नहीं थी बल्कि देशहित में थी, निजीकरण देश हित में नहीं हो सकता। निजीकरण का विरोध होना ही चाहिए। धरने पर आज हजूर सिंह, मंगता पाई, ओमपाल भाल, शमशेर कालिया, बलबीर सिंह, रमेश चहल, बिजेंद्र मोर, बलवंत जाटान, रामचंद्र मलिक, रणधीर ढुंढ़वा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, बलवंत रेतवाल, सुरेश द्रविड़, सतबीर प्यौदा रामदिया आदि भी उपस्थित थे।