टिहरी गढ़वाल टिहरी गढ़वाल के भिलंगना घनसाली मुख्यालय में 26 नवम्बर 2023 को डॉक्टर अम्बेडकर जन विकास समिति द्वारा भव्य रूप से संविधान दिवास मनाया जाएगा समिति के पदाधिकारी महावीर,याल बॉबी,याल महावीर धनियाल, सौकिन आर्य ने बताया कि इस अवसर पर अनेक प्रतियोकिताओ का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्राथमिक विद्यालय से स्नातकोत्तर महाविद्यालय तक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, अति विशिष्ट पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, ब्लाक प्रमुख वसुमति घनाता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसौला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल शाह, एवं रघुनाथ आर्य संयुक्त निदेशक प्रा. शि. उत्तराखंड, उप जिलाधिकारी घनसाली, खंड विकास अधिकारी घनसाली, तहसीलदार घनसाली तहसीलदार डुंडा उत्तरकाशी, डॉ रविन्द्र स्नेही नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला, व्यापार मंडल घनसाली व्यापार, मंडल चमियाला, पर्यावरणविद् सुरेश भाई ,जन विकास संस्थान के बैसाखी लाल इंद्रमणिबडोनी कला साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जोशी , तथा अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समाज सेवी विद्वान साथियों के साथ साथ सैकडों लोग शामिल होगें कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड मुख्यालय घनसाली में दस बजे प्रातः शुरू किया जाएगा! कार्यक्रम आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है!

