उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल साइट पर रेस्क्यू कार्य गतिमान है, आज महमूद अहमद (Ad. सचिव MoRTH), भास्कर ख़ुल्बे (OSD पर्यटन, उत्तराखंड), मंगलेश घिल्डियाल(उप सचिव PMO), वरुण अधिकारी (जियोलॉजिस्ट) एवं Armando Capellan(Expert Engineer) द्वारा साइट पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का भौतिक निरीक्षण व समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी एवं साइट पर कार्यरत एजेंसियो के आला अधिकारी व एक्सपर्ट मौके पर रेस्क्यू कार्यों मे जुटे हैं।