
गौलापार (हल्द्वानी) कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य के बागजाला,गौलापार स्थित कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौलापार चोरगलिया के ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल के नेतृत्व में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजाएं रखने में और हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में इंदिरा ने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इंदिरा का जीवन, देश के लिए उनका समर्पित कर्त्तव्य व अदम्य साहस करोड़ों भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य, पूर्व ग्राम प्रधान राम सिंह नगर कोटी, पूरन नाथ गोस्वामी,राजेंद्र प्रसाद चोपड़ा, अर्जुन आर्य,सौरभ कुमार,सिद्धार्थ चमोली,ऋतिक चोपड़ा आदि मौजूद रहे।