कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 02/01/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 463 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खण्ड राजौंद के प्रधान अमरनाथ किठानिया ने की, उन्होंने हरियाणा सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द कर देना चाहिए क्योंकि उन द्वारा उठाए गए मुद्दे समाज हित और जनहित तथा शिक्षा के हित में थे,वे किसी भी प्रकार से देश के खिलाफ नहीं थे। शिक्षक नेता टिपू सामरिया ने अतिथि अध्यापकों पर लाठीचार्ज की निन्दा की और हरियाणा सरकार को कहा कि हरियाणा सरकार अतिथि अध्यापकों को तुरंत पक्का करें, मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक भी अतिथि अध्यापकों को पक्का नही किया गया है, यह सरकार की वायदाखिलाफी है। धरने पर आज लाल सिंह, मास्टर रामशरण राविश, बलवंत रेतवाल, सतबीर प्यौदा, कलीराम, जयपाल फौजी, भीम सिंह तितरम, रामेश्वर, ईश्वर आदि भी उपस्थित थे। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला संयोजक जयप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिवचरण तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कैथल से मिला, जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि उन्होंने मसला उच्च अधिकारीयों को भेज दिया है और 26 जनवरी तक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया, प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त की बातचीत पर संतोष जताया और 26 जनवरी तक कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बैठके करने का निर्णय लिया, प्रतिनिधिमंडल में बलबीर पहलवान,टिपू सामरिया, शमशेर कालिया, अशोक शास्त्री, गुरदेव जांगड़ा, सुरेश द्रविड़, सरदार हरदेव सिंह, सुभाष जांगड़ा, बलवंत जाटान, बलवंत धनोरी, प्रदीप जडौला, एडवोकेट राजेश कापड़ो, एडवोकेट अंकुश गिल, कामरेड प्रेम चंद आदि भी उपस्थित थे।