टनकपुर (चंपावत) माता सावित्रीबाई फूले जयन्ती समारोह उपलक्ष्य पर दि.3.1.2024 को टनकपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत बस्तिया में जयन्ती समारोह का आयोजन वामसेफ जिला ईकाई चम्पावत व आफसूट विग्स मूलनिवासी संघ द्वारा किया गया। जिसमे बामसेफ कार्यकारिणी व मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे बच्चों सहित समारोह मे प्रतिभाग किया। सभी मूल निवासियों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए रखने हेतु विचार व्यक्त किये माता सावित्रीबाई फूले दम्पती परिवार का सभी वक्ताओं द्वारा सचित्र सहित व्याख्या की गयी। समारोह की शुरुआत वामसेफ राष्ट्रीय गीत से समापन भारत देश के सविधान की प्रस्तावना समाज में संविधानवाद प्रतिस्थापित करने के लिए किया गया। अंत में जय भीम जय मूलनिवासी जय संविधान जय भारत के नारे लगाए गए।