देहरादून अनुसूची जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी से भेंट कर अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र छात्राओं की छात्रवृति में आने वाली जटिलताओं के संबंध में ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक सोहन लाल के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने विधानसभा अध्यक्ष को वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन समाज कल्याण छात्रवृति में आने वाली जटिलताओं तथा कठिनाइयों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि इन छात्रवृतियों में प्रक्रियाओं के कारण हज़ारों छात्र आवेदन से छूट जा रहे हैं। साथ ही मूलनिवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र आदि बनाने में धन और समय की बर्बादी हो रहीं हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार द्वारा छात्रवृति से इस वर्ग को दूर रखा जाय। छात्रवृत्ति की पूर्व और वर्तमान दोनों प्रक्रियाओं से विधानसभा अध्यक्ष अवगत कराया गया उनके द्वारा इस समस्या को गंभीर बताते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। कहा इस पर जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सरंक्षक सोहन लाल, जिला मंत्री जगदीश राठी, उपाध्यक्ष इंद्रपाल, चंद्र मोहन, अमित भारती, हृदय राठी, सुजीत कुमार मौजूद रहे।