अल्मोड़ा आज दिनांक 04 जनवरी 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि निदेशक समाज कल्याण उत्तराखण्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर, ई0बी0सी0 (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए) दशमोत्तर आदि छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं के आवेदनों के नवीन पंजीकरण तथा नवीनीकरण हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (http://scholarships.gov.in) तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवेदन आनलाईन अग्रसारित करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को दिनॉंक 15 जनवरी, 2024 तक खोल दिया गया है।