हल्द्वानी अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के कुमाऊँ मण्डल उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा और गोविन्द लोहिया ने अनुसूचित जाति जन जाति और पिछड़े वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति आवेदन तिथि विस्तारित करने के लिए आज एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन निदेशक समाज कल्याण आशीष ममगई उपनिदेशक समाज कल्याण (छात्रवृत्ति) हेमलता पन्त एवं उपनिदेशक वासुदेव आर्य समाज कल्याण को सौंपा गया और कहा गया कि दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के संबंध में माह फरवरी तक छात्रवृत्ति पोर्टल खोला जाए क्योंकि छात्रवृत्ति आवेदन करने में विभिन्न समस्याएं आ रही है! इन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में 15 जनवरी तक विद्यालय बंद है एवं 5000 फीट से ऊपर के विद्यालय जनवरी माह तक बंद है। जिसे छात्रवृत्ति ऑनलाइन होने की संभावना बहुत कम है साथ ही आधार सिडिंग, ओटीपी समस्या और नेटवर्क समस्या आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा आस्वस्थ किया गया कि आप छात्रवृत्ति संबंधी कार्य को यथासमय पूर्ण करें। छात्रवृत्ति पोर्टल जनवरी माह खोलने के लिए हम आवश्यक प्रयास करेंगे।