हरिद्वार बीएस फॉर महाअभियान के तहत् जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के विभिन्न स्थानों पर 1 से 3 जनवरी तक क्रांति पर्व कार्यक्रम के आयोजन भीमा कोरेगांव विजय दिवस, भारत में पिछड़े वर्ग व महिलाओं के लिए प्रथम विद्यालय स्थापना दिवस, नव वर्ष व राष्ट्रमाता सावित्री बाई फूले जयंती के संयुक्त अवसर पर किए जा रहे हैं। 1 जनवरी 2023 को खानपुर विधानसभा के ग्राम चंदपुरी कलां में तो 2 जनवरी को भगवानपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम छांगा मजरी व 3 जनवरी को झबरेड़ा विधान सभा के ग्राम बूढ़पुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ को मानवंदन किया गया, उसके बाद मुख्य वक्ताओं द्वारा क्रांति संदेश दिया गया। संविधान प्रबोधक ई. ललित कुमार ने क्षेत्रीय समस्या से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय समस्याओं का समाधान मूलनिवासियों की एकता से ही संभव बताया। वहीं उन्होंने मूलनिवासियों के बीच से अपना निर्मित और नियंत्रित नेतृत्व तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा अगर हम संगठित और जागृत होकर इसी तरह चले तो लुटेरी सरकार को गिराकर व भारत की राजनीति से बेईमान और बेईमानी को पराजित कर हरिद्वार लोकसभा से 2024 में ही मूलनिवासी सरकार की शुरुआत अवश्य करेंगे। जो भारत के संविधान को पूरी तरह से लागू कर दिया के लोगों को समान शिक्षा, सबको रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी जो कि संविधान में भी उल्लिखित हैं, इसे पूरा कर सकते हैं।
जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने समाज के नौजवानों को आगे आकर संगठन में जुड़ने की अपील की। वहीं MVS के राज्य प्रभारी ई. अनुज गौतम ने कहा कि हमें अपने पुरखों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज और देश की उन्नति के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए। इस मौके पर कार्यकर्ता और ग्रामवासियों में मू. देवराज, गोविंद सिंह, सुधीर कुमार, अनूप सैनी, मास्टर कुंवर सिंह, तेजपाल, सनोज, भानु सैनी, जागृति, धूमसिंह, विपिन कुमार, प्रो. सुबोध कुमार आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्रामवासी बच्चों ने गीत, कविता आदि क्लाचारिक प्रस्तुति की, जिन्हें अतिथि व वक्ताओं ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर सभी कार्यक्रमों में सैंकड़ों–सैंकड़ों लोगों ने सहभाग किया।उम्मीद है इस आंदोलन की आगामी गतिविधियों में आप सभी पाठक व दर्शक गण तन मन धन से सहयोग कर गतिमान करेंगे।