पौड़ी गढ़वाल दिनांक 20.01.2024 को आवेदिका शिवानी डबराल निवासी, चमोली कॉलोनी गाडीघाट कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 10,000/- रुपये की धनराशि निकाल दी गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0 10/2024 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर अभियुक्त 1- कैलाश कुमार 2- पंकज एवं 3- अंकुर उर्फ सागर को लालपानी कोटद्वार से ATM, नगदी मय कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।