अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कार्मिकों की (DPC) विभागीय प्रोन्नति समिति द्वारा प्रोन्नति हुई। जिसमें लियाकत अली खान, भुवन राम आर्या और हेम चंद्र पांडे को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद में प्रोन्नति मिली है। जगमोहन जोशी, गीता रावत, देवेंद्र सिंह धामी, प्रकाश चंद्र सती, शैलेन्द्र कुमार पांडे को प्रसाशनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी में प्रोन्नति मिली है। वहीं कैलाश चंद्र, युगल चंद्र पांडे, मनीष कुमार तिवारी, सागर रौतेला को प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रोन्नति मिली और शुभम कांडपाल को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर प्रोन्नति मिली है। इन अधिकारियों ने प्रोन्नति मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी आदि के साथ विश्वविद्यालय के कार्मिकों का आभार जताया है।