कैथल हरियाणा आज दिनांक 28/01/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 489 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के मक्कम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदास सौदा ने की, धरने पर आज हरियाणा रोडवेज के अनुसूचित जाति के कर्मचारियों ने भी सहभाग किया। रामदास सौदा ने कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे, तथा जन शिक्षा अधिकार मंच के अन्य मुद्दों का भी तत्काल समाधान करें। चिराग योजना को वापिस लिया जाए और स्कूल मर्जर की प्रक्रिया को तुरंत रद्द किया जाए, लड़कियों के बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोला जाए, उन्होंने यह भी कहा कि चिराग योजना निजीकरण की प्रक्रिया में सरकार द्वारा उठाया गया एक कदम है और भविष्य में वंचित तबके के छात्रों के लिए घातक सिद्ध होगा। धरने पर आज सरदार लखविंदर सिंह, जोगेंद्र कुटैल,मेहर सिंह, राजकुमार जंजो, सुनील पुहाल, राजेन्द्र यादव, नरेश कुमार, संजय कश्यप, सुनील कुमार, सरदार सुरेंद्र सिंह, एडवोकेट राजेश कापड़ो, सुभाष जांगड़ा,केहर सिंह धनोरी, सतबीर प्यौदा, भीम सिंह तितरम, वीरभान हाबड़ी, नफा रामगढ़, माम चंद खेड़ी सिम्बल, रणधीर ढुंढ़वा, बलवंत धनोरी , हवा सिंह बूरा, बलवंत जाटान, मियां सिंह आदि भी उपस्थित थे।