बिन्दुखत्ता (हल्द्वानी) आज दिo 28/01/24 को बिन्दुखत्ता में शिल्पकार सभा नैनीताल की एक बैठक सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिल्पकार सभा नैनीताल की बिन्दुखत्ता की इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रकाश (महामंत्री) ने अध्यक्ष की अनुमति से चुनाव पर्यवेक्षक रमेश चन्द्रा (पूर्व महामंत्री), संजय कुमार (कोषाध्यक्ष) को नियुक्त किया। इनकी देखरेख में चुनाव कराए गये। सर्वसम्मति से राजेन्द्र प्रसाद (अध्यक्ष), संजय टम्टा (उपाध्यक्ष), चन्दन राम (महामंत्री), चन्दन कोहली (मंत्री), देवकी नन्दन (कोषाध्यक्ष) बिन्दुखत्ता इकाई हेतु तियुक्त किए गये। बैठक में दिवान राम टम्टा, आनन्द कुमार, सुरमा देवी, शेखर आर्य, बॉबी चन्द्र टम्टा, हरीश राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।