बिजनौर आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को कोर्ट परिसर, नगीना (बिजनौर) में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता से बीएस फॉर अभियान के तहत् मुलाकात के दौरान हुआ “संविधान संवाद” मुलाकात और संवाद में मार्गदर्शन व सहभाग किया संविधान प्रबोधक मू. ई. ललित कुमार, ई. अनुज गौतम (सीईसी सदस्य MVS), क्षेत्र पंचायत सदस्य मू अंकुल कुमार, युवा नेता देवराज सिंह, PPID कार्यकर्ता एडवोकेट कामेश कुमार, सुनील सैनी, एड. अभिनव कुमार, बामसेफ जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रोहताश सिंह व तुषाग्र सैनी MVS सदस्य आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संविधान की उद्देशिका के उद्घोष संकल्प का सामूहिक आवाहन किया गया।