पिथौरागढ़ दिनांक 13.12.2023 को मनोज कुमार पटियाल निवासी बूंगा द्वारा साईबर सैल पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उन्होंने फ्रिज को ठीक कराने हेतु कस्टमर केयर नम्बर गूगल में सर्च किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ बात की गयी तथा फर्जी तरीके से उनके खाते से 91300/-रूपये की ठगी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से अभियुक्त मनोज कुमार दास पुत्र मनमथ दास निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल को थाना पुन्डीबरी क्षेत्र के कूच बिहार से गिरफ्तार कर धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से पुलिस/न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।

