चम्पावत भारतीय सविधान, सम्मान, सुरक्षा,संवर्धन (BS4) राष्ट्रव्यापी महाजागरण अभियान के तहत स्वेच्छा ,कार्यकर्ताओं के प्रबंधन सबंध प्रशिक्षकों को शिक्षित करने हेतु, बामसेफ जिला चम्पावत, पदाधिकारियों द्वारा सभी विषयों पर,चर्चा करने हेतु (लोहाघाट) गोरखानगर नामक स्थान पर दि,11.2.2024 एक महत्वपूर्ण बैठक स्कंध संगठनों सहित BS4 कार्यक्रम किया गया, पदाधिकारियों की जानकारी हेतु, मैनुअल क्या, यह किसके लिए, मैनुअल क्यों, मैनुअल का उपयोग कैसे किया जाए, मेरी स्वयं की जिम्मेदारी क्या है, मुझे क्या तैयारी करनी है, मुझे ये सब क्यों करना है, स्वेच्छा कार्य किसे कहते हैं, स्वेच्छा कार्य का महत्व, सकारात्मक सोच-विचार कर बदलाव लाकर समाज को सशक्त बनाना है, स्वेच्छा से कार्य करने, कार्यकर्ताओं की खोज ,ऐसे महिला कार्यकर्ता, जो महिलाओ के मुद्दों को सम्बोधित करती हैं, महिलाओ के सामुदायिक विकास हेतु नेतृत्व की भूमिका, अन्य इस अवसर पर बामसेफ जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला संगठन सचिव ,जिला प्रशिक्षण सचिव अन्य स्कंद संगठन सहित कई लोग मौजूद थे, इस सबंध में लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए, जिला प्रभारी द्वारा BS4, हस्त पुस्तिका में लिखित कार्यक्रमों को विस्तार से लोगों को समझाया गया। सभा का संचालन बामसेफ जिला के प्रशिक्षण सचिव द्वारा किया गया।